आजमगढ़, सितम्बर 7 -- आजमगढ़, संवाददाता। उप्र माध्यमिक शिक्षक संघ (पांडेय गुट) की एक बैठक रविवार को नगर के मुकेरीगंज स्थित संगठन के जिला कार्यालय पर कार्यवाहक जिलाध्यक्ष जामवंत निषाद की अध्यक्षता में हुई।बैठक को संबोधित करते हुए जिला मंत्री पंकज कुमार सिंह ने कहा कि शिक्षक दिवस के ऐतिहासिकअवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री ने शिक्षकों और कर्मचारियों के लिए जो कैशलेस इलाज की घोषणा किया वह स्वागत योग्य है। उन्होंने शासन से मांग किया कि कैशलेस इलाज की सुविधा को पूर्णत: नि:शुल्क रखा जाय, इसके लिए वेतन से बीमा की राशि के नाम पर कोई भी कटौती न की जाय। जिलाध्यक्ष ने कहा कि जिला विद्यालय निरीक्षक और उनके कार्यालय की शिथिलता और लापरवाही के कारण पुरानी पेंशन योजना से आच्छादित हुए किसी भी अध्यापक और कर्मचारी के एनपीएस की धनराशि आज तक ब्याज सहित जीपीएफ खाते...