संभल, दिसम्बर 8 -- आयुष्मान की तरह कैशलेस इलाज मिलने पर जिलेभर के एक हजार से अधिक होमगार्ड जवानों को मिलेगा सीधा लाभ संभल,संवाददाता। आयुष्मान योजना की तर्ज पर कैशलेस इलाज की व्यवस्था लागू करने की मुख्यमंत्री की घोषणा से संभल जनपद के होमगार्ड जवानों में खुशी की लहर दौड़ गई है। शहर में ड्यूटी पर मौजूद होमगार्ड जवानों ने खुशी जाहिर की और कहा कि सरकार घोषणा के बाद अब इसे जल्द लागू करे। जिससे उन्हें इसका लाभ मिल सके। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने होमगार्ड विभाग के 63वें स्थापना दिवस पर शनिवार को लखनऊ में विभागीय मंत्री और अफसरों को निर्देशित किया कि वह प्रस्ताव भेजें, सरकार होमगार्ड जवानों को आयुष्मान भारत की तर्ज पर कैशलेस इलाज की सुविधा देने का काम करेगी। मुख्यमंत्री के इस निर्णय से जनपद के करीब 1000 होमगार्ड जवानों को सीधा लाभ पहुंचेगा। जवा...