गाजीपुर, सितम्बर 19 -- गाजीपुर, संवाददाता। वरिष्ठ कोषाधिकारी मंगलेश सिंह पालीवाल ने बताया कि पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत आहरण वितरण अधिकारियों के माध्यम से उनके अधीनस्थ कार्यरत कार्मिको एवं सेवानिवृत सरकारी सेवकों व उनके आश्रित पारिवारिक पेंशन भोगियो के आहरण वितरण अधिकारी घोषित है। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना में पेंशन आहरित कर रहे सभी सरकारी पेंशनभोगियों को पंजीकृत कराये जाने के लिए शासन के मंशा के अनुसार निर्देशित किया गया है कि जनपद कोषागार से पेंशन, पारिवारिक पेंशन आहरित कर रहे सभी सरकारी पेंशनभोगी है। पण्डित दीन दयाल उपाध्याय राज्य कर्मचारी कैशलेस चिकित्सा योजना के तहत लाभार्थी अपना पंजीकरण कराने के लिए राज्य सरकार की अधिकारिक वेबसाइट https://sects.up.gov.in प...