गाज़ियाबाद, अगस्त 15 -- ट्रांस हिंडन। टीला मोड़ थाना क्षेत्र में साइबर ठगों ने कैशबैक का मैसेज भेजकर एक व्यक्ति के मोबाइल फोन से करीब एक लाख रुपये उड़ा लिए। पीड़ित को बैंक खाते से रुपये कटने के मैसेज मिलने पर ठगी का पता चला। उन्होंने थाना टीला मोड़ में शिकायत दर्ज कराई है। टीला मोड़ थाना क्षेत्र के इरशाद गार्डन निवासी शौकीन अली ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि 16 जुलाई को उनके मोबाइल फोन पर कैशबैक का एक मैसेज आया था। मैसेज पर क्लिक करने पर व्हाट्सऐप खुल गया। कुछ ही देर बाद उनके बैंक खाते से लगभग एक लाख रुपये कट गए। बैंक से दो बार रुपये ट्रांसफर के मैसेज आने पर उन्हें ठगी का एहसास हुआ। घबराकर उन्होंने तुरंत अपना मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर दिया और साइबर क्राइम पोर्टल पर शिकायत दर्ज की। इसके साथ ही उन्होंने थाना टीला मोड़ में भी लिखित शिकाय...