नई दिल्ली, मई 8 -- सीजेआई संजीव खन्ना ने हाई कोर्ट के जज यशवंत वर्मा के आवास से कैश बरामद होने के मामले पर तीन सदस्यीय इन-हाउस कमेटी की जांच रिपोर्ट राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री मोदी को भेजी है। सीजेआई ने राष्ट्रपति को पत्र लिखकर जस्टिस वर्मा से 6 मई को मिले जवाब को भी संलग्न किया है। सुप्रीम कोर्ट द्वारा जारी एक बयान में कहा गया है, ''भारत के मुख्य न्यायाधीश ने इन-हाउस प्रक्रिया के संदर्भ में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जस्टिस यशवंत वर्मा से मिले दिनांक 06.05.2025 के पत्र/प्रतिक्रिया के साथ दिनांक 03.05.2025 की तीन सदस्यीय समिति की रिपोर्ट की प्रति संलग्न की है।''

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...