उरई, अक्टूबर 23 -- कोंच। कोतवाली क्षेत्र के भगत सिंह नगर में किशोर द्वारा कैल्शियम कार्बाइड से बनाया गया पटाखा जलाना मुसीबत बन गया। इसी दौरान बोतल में रखे कैल्शियम कार्बाइड में अचानक तेज धमाका हो गया जिससे चिंगारी सीधे किशोर की आंख में जा लगी और वह बुरी तरह घायल हो गया। फिलहाल किशोर को झांसी ले जाया गया है। कोंच नगर के भगत सिंह नगर में रहने वाले किशुन कुशवाहा उर्फ भीष्म का बेटा शिवम कुशवाहा 12 वर्ष कैल्शियम कार्बाइड से बनाया गया पटाखा चला रहा था। इसी दौरान बोतल में रखे कैल्शियम कार्बाइड में अचानक तेज धमाका हो गया जिससे चिंगारी सीधे किशोर की आंख में जा लगी और वह बुरी तरह घायल हो गया। बताया जा रहा है कि किशोर अपने दोस्तों के साथ पैसे बचाने के लिए खुद से सस्ता पटाखा बना रहा था। इसी क्रम में उन्होंने बोतल में कैल्शियम कार्बाइड रखकर उसमें पानी...