लखनऊ, अगस्त 2 -- 8 महीने में दवा के सात नमूने फेल -उप्र मेडिकल सप्लाईज कारपोरेशन ने ड्रग वेयरहाउस से लिए थे नमूने -सरकारी अस्पतालों के लिए ड्रग कारपोरेशन ने खरीदी थी दवाएं -दवा आपूर्ति करने वाली दोनों कंपनियां तीन साल के लिए ब्लैक लिस्ट लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। सरकारी अस्पतालों को सप्लाई होने वाली दवा की गुणवत्ता एक बार फिर से सवालों के घेरे में आ गई है। मरीजों की हड्डियों को मजबूत बनाने वाली कैल्शियम की दवा जांच में घटिया मिली है। दर्द निवारक आई ब्रूफिन दवा भी जांच में फेल हो गई है। लिहाजा इन दवाओं की आपूर्ति की जिम्मेदारी जिन कंपनियों पर थीं उन्हें तीन साल के लिए ब्लैक लिस्ट कर दिया गया है। राजस्थान की कंपनी बायोजेनेटिक्स ड्रग प्राइवेट लिमिटेड ने आई ब्रूफिन-200 एमजी दवा की आपूर्ति की। बड़े पैमाने पर दवा प्रदेश के विभिन्न वेयरहाउस में भेज...