धनबाद, मई 21 -- कतरास, प्रतिनिधि। कतरास के कैलूडीह स्थित काली मंदिर प्रांगण में मंगलवार को ब्राह्मण समाज की बैठक सती थान में हुई। मौके पर उपस्थित लोगों ने भव्य रूप से पूजनोत्सव मनाने का निर्णय लिया। अध्यक्ष तारकेश्वर पांडेय ने बताया कि यह सती थान (स्थान) हमलोगों की धरोहर है। इसके जीर्णोद्धार को लेकर सांसद ढुलू महतो व गोविंदपुर क्षेत्रीय प्रबंधन का सहयोग मिल रहा है। शीघ्र ही उक्त स्थल का जीर्णोद्धार कराने की दिशा में कार्य शुरू होगा। आगामी 5 जून को गंगा दशहरा है। हमलोग गंगा दशहरा के दिन परिवार के महिला, पुरुष व बच्चे सभी यहां एकजुट होकर पूजा अर्चना करते हैं। सती थान में साड़ी व श्रृंगार प्रसाधन के साथ प्रसाद चढ़ाते हैं। मौके पर चंद्रशेखर पांडेय, भागवत प्रसाद पांडेय, मनोज पांडेय, आशुतोष पांडेय, साधन कुमार तिवारी, मनमोहन पांडेय, मिथलेश तिवार...