मेरठ, अगस्त 11 -- दौराला। कैली गांव में शनिवार देर शाम एक दुकान से चोर ने काउंटर पर रखा मोबाइल और नगदी चोरी कर ली। दुकानदार ने थाने पहुंचकर पुलिस को तहरीर दी। कैली गांव निवासी नौसाद गांव में ही अपने घर में दुकान कर रखी है। दुकान में आगे के हिस्से में परचून की दुकान और पीछे के हिस्से में जूते चप्पल रखे है। शनिवार को दुकानदार ग्राहक को चप्पल पहना रहा था। इस बीच दुकान में घुसकर चोर ने काउंटर पर रखा मोबाइल और गल्ले में रखी 10 हजार की नगदी लेकर फरार हो गया। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...