मेरठ, मई 18 -- सरधना। कैली गांव में खाद्य के गड्ढों पर कब्जे को लेकर तनाव की स्थिति बनी हुई है। दबंगों ने अवैध रूप से गड्ढों पर कब्जा कर वहां अपना निजी रास्ता बना लिया है जिसको लेकर तनातनी का माहौल गांव में है। आरोप है कि एक लेखपाल की मिलीभगत से यह सब हुआ है। शनिवार को ग्राम प्रधान के साथ तहसील पहुंचे ग्रामीणों ने एसडीएम महेश प्रसाद दीक्षित को मामले से अवगत कराया और प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की। एसडीएम ने जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया। ग्राम प्रधान ने बताया कि गांव में खाद्य के गड्ढे हैं जिस पर कोर्ट से यथास्थिति का आदेश है। आरोप है कि कोर्ट के आदेश के बाद भी गांव के दबंग लोगों ने अवैध रूप से यहां पर कब्जा कर निजी रास्ता बना लिया है। इस विवाद को निपटाने के लिए कई बार बैठक हुई, लेकिन समाधान नहीं निकल पाया। कई बार इस मामले ...