मेरठ, नवम्बर 17 -- सरधना बरसाती नाला बंद होने के कारण कैली गांव के जंगल में जलभराव हो गया है। जिसके चलते फसलों को नुकसान हो रहा है। ग्रामीणों ने एसडीएम से शिकायत कर बंद नाले को खुलवाकर समस्या के समाधन की मांग की। एसडीएम ने बीडीओ सरधना को समस्या के समाधान के निर्देश दिए। बीडीओ ने जांच कर अपनी रिपोर्ट एसडीएम को सौंप दी है। बीडीओ सुनीत कुमार ने जांच के बाद एसडीएम को भेजी गई जांच रिपोर्ट में बताया कि यह नाला खतौली क्षेत्र से होकर ग्राम कैली में प्रवेश करता है तथा नहरी पटरी के अंडरपास से गुजरकर मध्य गंगनहर में गिरता है। बताया कि खेल विश्वविद्यालय, सलावा द्वारा कांवड़ रोड पर नाले को बंद कर दिया, जिसके कारण आबादी का पानी नहर में न जाकर किसानों के खेतों में भर रहा है। उधर, कैली के ग्रामीणों ने एसडीएम से तत्काल कार्रवाई की मांग की है, ताकि खेतों म...