चतरा, अप्रैल 30 -- टंडवा, निज प्रतिनिधि। आम्रपाली परियोजना में नये आउटसोर्सिंग कंपनी कैलिबर एंड लोजिस्टिक्स द्वारा ठेका लेते ही खदान मजदूर कमर कसने लगे हैं। मंगलवार को आम्रपाली-चन्द्रगुप्त क्षेत्र, महाप्रबंधक कार्यालय के समीप आम्रपाली के आउटसोर्सिंग कम्पनी में झारखण्ड ग्रामीण मजदूर कल्याण संघ सम्बद्ध भारतीय मजदूर संघ/अखिल भारतीय खदान मजदूर संघ" की एक बैठक हुई। जिसकी अध्यक्षता गुरू दयाल साव और संचालन रमेश वर्मा ने किया। बैठक मे खदान मजदूरों ने नई कम्पनी कैलीबर का स्वागत किया गया। और नई कम्पनी कैलिबर एंड लोजिस्टिक्स से वर्तमान कम्पनी में कार्यरत लगभग 650 मजदूरों के साथ साथ विस्थापित गांव में बैठे लगभग 350 बेरोजगार युवकों को कम्पनी में नियोजित करने की मांग की गयी। इसके पूर्व हर विस्थापित गांवों में बैठक कर ग्रामीणों से वार्ता कर सहमति बनाने ...