कुशीनगर, अक्टूबर 18 -- कुशीनगर। बुद्ध स्नातकोत्तर महाविद्यालय कुशीनगर के राजनीति शास्त्र के विभागाध्यक्ष प्रो. उमाशंकर त्रिपाठी का अमेरिका के कैलिफोर्निया स्थित मैट सेन एंटोनियो कॉलेज के राजनीति शास्त्र विभाग में विभागीय सदस्य के रूप में चयन हुआ है। विभागाध्यक्ष प्रो त्रिपाठी ने बताया कि नवंबर 2024 में साक्षात्कार के बाद 12 दिसम्बर 2024 को चयन की सूचना मिल गयी। परन्तु अन्य प्रक्रिया को पूर्ण करने व आवश्यक कार्यवाही में समय लगा। इसके लिए महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो विनोद मोहन मिश्र से तीन मार्च 2025 को सहमति मिल चुकी है। एक अक्टूबर 2025 को अमेरिका के उक्त कालेज द्वारा आधिकारिक चयन की पुष्टि व एच- 1बी वीजा अनुमोदन आदि संबंधित पत्र प्राप्त हुआ। बताया कि उनको व उनकी पत्नी प्रतिमा त्रिपाठी को अमेरिका के लिए हवाई टिकट भी कॉलेज द्वारा तीन नवंब...