गाज़ियाबाद, दिसम्बर 23 -- उलझन - नगर निगम, वफ्फ बोर्ड और रेलवे विभाग जमीन को अपना बता रहे - पूर्व पार्षद ने जिला प्रशासन से तीनों विभागों के साथ संयुक्त पैमाइश की मांग की गाजियाबाद, संवाददाता। कैला भट्टा में करीब पांच बीघा जमीन पर नगर निगम, वक्फ बोर्ड और रेलवे विभाग तीनों ही अपना-अपना दावा जता रहे हैं। हालांकि, निगम ने कब्जा लेकर दुकानों का निर्माण शुरू कर दिया है। अब पूर्व पार्षद ने जिला प्रशासन से जमीन की संयुक्त पैमाइश की मांग की है। जिलाधिकारी ने एसडीएम सदर को कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। वार्ड-95 के कैला भट्टा इलाके में मरकज मस्जिद के पास निगम ने अपनी जमीन बताते हुए पांच बीघा जमीन को खाली कराया था, जबकि कुछ लोग जमीन को वफ्फ की संपत्ति होने का दावा कर रहे हैं तो रेलवे विभाग जमीन के बराबर से रेलवे लाइन जाने की वजह से अपनी जमीन बता रहा ...