गाज़ियाबाद, सितम्बर 23 -- गाजियाबाद। महापौर ने नगर निगम की जमीन कब्जामुक्त कराने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कैला भट्टा में खाली कराई जमीन पर फिर से कब्जा करने पर नाराजगी जताई। महापौर ने कैला भट्टा की जमीन पर निर्माण कराने के निर्देश दिए हैं। महापौर सुनीता दयाल ने बताया कि कैला भट्टा में करीब एक साल पहले कई करोड़ रुपये की जमीन खाली कराई थी। कुछ लोग जमीन पर अस्थाई दुकानें बनाकर अवैध वसूली कर रहे थे। एक साल से जमीन खाली है। निगम ने जमीन को किराये पर देने की योजना थी, लेकिन किसी वजह से जमीन किराये पर नहीं दी जा सकी। इसी बीच जिस शख्स से जमीन खाली कराई गई उसने फिर से कब्जा कर लिया। उन्होंने अपर नगर आयुक्त को जमीन खाली कराने के निर्देश दिए हैं।साथ ही कहा कि जो निर्माण कार्य बंद था उसे शुरू कराया जाए। महापौर ने बताया कि जमीन पर सिर्फ पर निगम का...