गाज़ियाबाद, अक्टूबर 4 -- गाजियाबाद, वरिष्ठ संवाददाता। महापौर सुनीता दयाल ने शनिवार को अधिकारियों के साथ कैलाभट्टा स्थित नगर निगम की जमीन का निरीक्षण किया। उन्होंने जमीन की पैमाइश कराकर चारदीवारी के निर्देश दिए। साथ ही 15 दुकान के निर्माण कार्य की गति बढ़ाने को कहा। निगम की जमीन पर मैरिज होम बनाया जाएगा। महापौर सुनीता दयाल ने करीब दो साल पहले 5500 वर्गमीटर जमीन को कब्जामुक्त कराया था। महापौर ने बताया कि जमीन पर कुछ लोग फिर से कब्जा करने का प्रयास कर रहे थे, इसलिए मौके पर आकर जमीन की पैमाइश कराई। यहां अब चारदीवारी कराई जाएगी, ताकि फिर से कब्जा न किया जा सके। महापौर ने बताया कि मुस्लिम समाज की आस्था को ध्यान में रखकर मस्जिद के लिए प्राथमिकता पर रास्ता छोड़ा गया है। वुजु के लिए भी स्थान बनाया जाएगा। 15 दुकानों का निर्माण निगम की जमीन पर शुरू ...