बिहारशरीफ, जनवरी 22 -- नगरनौसा, निज संवाददाता। कैला पैक्स में गुरुवार को सदस्यता सह जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया। पैक्स अध्यक्ष रंजीत कुमार ने कहा कि इस अभियान का उद्देश्य किसानों को सहकारिता से जोड़ते हुए उन्हें सरकारी योजनाओं का अधिकतम लाभ पहुंचाना है। पैक्स सदस्यों को माइक्रो एटीएम के माध्यम से बैंकिंग सुविधा उपलब्ध कराने, प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, प्रधानमंत्री कुसुम योजना, बिहार राज्य फसल सहायता योजना, मुख्यमंत्री हरित कृषि संयंत्र योजना, कॉमन सर्विस सेंटर और प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र के संचालन की जानकारी दी गई। अभियान में जितेन्द्र प्रसाद, शशिकांत कुमार, सुजीत कुमार आदि शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...