संभल, नवम्बर 19 -- सौंधन। कैला देवी धाम के महंत ऋषि राज गिरी की अगुवाई में निकाली जा रही हरिहर मंदिर परकोटा पदयात्रा को लेकर मंगलवार को अचानक हालात तनावपूर्ण हो गए। पदयात्रा के चलते मंदिर परिसर में भीड़ बढ़ती देख पुलिस ने मंदिर के चारों ओर कई स्थानों पर बैरिकेडिंग लगाकर श्रद्धालुओं की आवाजाही रोक दी। बैरिकेडिंग की जानकारी होते ही महंत ऋषि राज गिरी समर्थकों और भक्तों के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस अधिकारियों से बातचीत कर बैरिकेडिंग हटाने की मांग की। महंत ने कहा कि मंदिर तक पहुंचने में श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होनी चाहिए। महंत के हस्तक्षेप के बाद पुलिस ने बैरिकेडिंग हटाकर लोगों को मंदिर परिसर तक जाने की अनुमति दे दी। मंदिर परिसर व आसपास के क्षेत्र में स्थिति को नियंत्रित रखने के लिए भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। प...