संभल, नवम्बर 20 -- हरिहर मंदिर बनाम जमा मस्जिद परकोटे की प्रस्तावित परिक्रमा को प्रशासनिक अनुमति न मिलने का असर बुधवार को साफ दिखा। परिक्रमा केवल कैलादेवी मंदिर परिसर तक सिमटकर रह गई। महंत ऋषिराज गिरी के ऐलान के बाद से ही प्रशासनिक अमला पूरी रात अलर्ट मोड पर रहा और सुबह होते-होते पूरा क्षेत्र सुरक्षा घेरे में बदल गया। रात से ही शाही जामा मस्जिद क्षेत्र में पुलिस, पीएसी और आरआरएफ की अतिरिक्त तैनाती के साथ रास्तों को बैरिकेड कर दिया गया था। कैला देवी धाम बुधवार सुबह पूर्ण रूप से छावनी में तब्दील दिखा। श्रद्धालुओं की भीड़ मंदिर की ओर बढ़ी तो पुलिस ने उन्हें दो किलोमीटर पहले ही रोक दिया, जिससे माहौल गरमाने की आशंका पैदा हुई। हालांकि साधु-संतों और प्रशासन की संयमित बातचीत ने स्थिति बिगड़ने नहीं दी। श्रद्धालुओं के मंदिर में जाने से रोकने की सूच...