संभल, जनवरी 11 -- तहसील क्षेत्र के प्रसिद्ध कैला देवी धाम परिसर में रविवार को संपूर्ण हिंदू महासम्मेलन समिति की ओर से रविवार को जन-जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का उद्देश्य 21 जनवरी को कैला देवी धाम परिसर में आयोजित होने वाले हिंदू महासम्मेलन के लिए अधिक से अधिक लोगों को आमंत्रित करना और उन्हें कार्यक्रम में सहभागिता के लिए प्रेरित करना रहा। बाइक रैली की शुरुआत कैला देवी धाम मंदिर परिसर से हुई। रैली में शामिल युवाओं और श्रद्धालुओं ने जयघोष करते हुए हिंदू महासम्मेलन का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाया। रैली के माध्यम से लोगों से अपील की गई कि वे 21 जनवरी को होने वाले महासम्मेलन में पहुंचकर हिंदू समाज की एकता और जागरूकता का परिचय दें। बाइक रैली मंदिर परिसर से निकलकर गांव मुजाहिदपुर, निरयावली, देवरी ठाटी, शकीन मिलक, गंगेहटा और कैलमुं...