संभल, अक्टूबर 8 -- तहसील क्षेत्र के मां कैला देवी धाम पर आयोजित 11 दिवसीय रामलीला के समापन के अवसर पर मंगलवार को दशहरे मेले का भव्य आयोजन किया गया। रामलीला ग्राउंड में मेला कमेटी द्वारा मेले को धूमधाम से संचालित किया गया। मेले में दर्जनों गांवों की महिलाएं और बच्चे खरीदारी और झूलों का आनंद लेने पहुंचे। इस दौरान मंदिर परिसर में राम-रावण युद्ध का प्रतीक रावण पुतले का दहन किया गया। पुतले के पास हजारों की संख्या में लोग इकट्ठा हुए और जयकारे लगाने लगे। सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए थाना प्रभारी सौरभ त्यागी पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे। मेले में महंत ऋषिराज गिरी, ब्रह्मपाल सिंह, मुकेश कुमार, यशपाल सिंह, बृजेश कुमार, हरिश्चंद्र शर्मा, धनीपाल, सत्यवीर, अरविंद कुमार, राजकुमार सहित मेला कमेटी के अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। दशहरे मेले...