मथुरा, अप्रैल 11 -- थाना हाइवे अंतर्गत गांव नरहौली के समीप ट्रेन की चपेट में आने से भरतपुर के व्यक्ति की मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टमार्टम को भेज दिया। इसकी शिनाख्त भरतपुर निवासी के रूप में हुई। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। गुरुवार को गांव नरहौली के समीप रेलवे ट्रेक पर एक व्यक्ति का शव मिला था। इसकी जानकारी होने पर हाइवे पुलिस ने शव कब्जे में कर पोस्टर्माटम को भेज दिया। इसकी शिनाख्त गांव मल्लाह, भरतपुर निवासी राजपाल ने अपने बेटे कैलाश (45) के रूप में की। इसकी जानकारी होने पर परिजनों में कोहराम मच गया। पिता ने बताया कि उसका बेटा परिवार के साथ एटीवी नगर कालोनी में रहता था। बुधवार को वह कैला देवी के दर्शन करने गया था। बताते हैं कि ट्रेन के वापस आने के बाद भी कैलाश के वापस न आने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसक...