पिथौरागढ़, अगस्त 5 -- कैलास मानसरोवर यात्रा के चौथे दल का जिला मुख्यालय पहुंचने पर भव्य स्वागत हुआ। कैलास मानसरोवर यात्रा दल में दिल्ली से सर्वाधिक 7 यात्री शामिल हैं। मंगलवार को कैलास मानसरोवर यात्रा का 48 सदस्यीय दल पिथौरागढ़ पहुंचा। 48 सदस्यीय दल में 34 पुरुष व 14 महिलाएं शामिल हैं। एडीएम योगेंद्र सिंह ने टीआरसी पहुंचकर यात्रियों का स्वागत किया। यात्रा दल में छत्तीसगढ़, गुजरात, हरियाणा, झारखंड, कर्नाटक, केरल , मध्य प्रदेश , पंजाब , राजस्थान , तमिलनाडु , तेलंगाना , उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल के यात्री शामिल हैं। दल का नेतृत्व एलओ तन्वी पटेल व विशाल कुमार कर रहे हैं। भोजन करने के बाद दल धारचूला के लिए रवाना हुआ। धारचूला से दल गुंजी के लिए रवाना होगा। इस दौरान पर्यटन विकास अधिकारी ललित मोहन तिवारी,वेद प्रकाश भट्ट सहित अन्य कर्मी मौजूद र...