हल्द्वानी, जुलाई 25 -- भीमताल। कैलास मानसरोवर यात्रियों का दूसरा दल अपनी यात्रा पूरी कर शुक्रवार को भीमताल पहुंचा। कुमाऊं मंडल विकास निगम के टूरिस्ट रेस्ट हाउस में फूल माला पहनाकर दल का स्वागत किया गया। इनमें 14 महिला यात्री भी शामिल रहीं। गाजियाबाद स्थित कैलास मानसरोवर भवन से तीर्थ यात्रियों का दूसरा दल आठ जुलाई को रवाना हुआ था। यात्री टनकपुर होते हुए 14 जुलाई को कैलास मानसरोवर पहुंचे थे। भीमताल पहुंचे यात्रियों ने बीआरओ, आईटीबीपी एवं केएमवीएन के सुविधा व्यवस्थाओं की सराहना की। चीफ लाइजनिंग अफसर केडी देवल ने तीर्थ यात्रियों को बेहतर सुविधा मुहैया कराने में मुख्य भूमिका निभाई। केएमवीएन के टूरिज्म डेवलेपमेंट ऑफिसर भगवती लोहानी एवं मैनेजर संजय कुमार आर्या ने बताया कि यहां सभी यात्रियों का स्वागत किया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...