हल्द्वानी, जुलाई 4 -- हल्द्वानी, संवाददाता। कैलास मानसरोवर यात्रा शुरू हो गई है। इस बार पहले दल में शामिल 45 यात्रियों में 24 की उम्र 50 साल से कम है। इनमें छह महिलाएं और 18 पुरुष शामिल हैं। दो यात्री तीस साल से कम उम्र के हैं। अफसरों का दावा है कि बीते सालों में हुई यात्राओं में पहली बार ऐसी यात्रा हो रही है, जिसके दल में पचास से कम उम्र के यात्री ज्यादा हैं। कोरोना काल से रुकी कैलास मानसरोवर यात्रा 30 जून से शुरू हो चुकी है। पहला दल शुक्रवार को टनकपुर में केएमवीएन के गेस्ट हाउस पहुंचेगा। उत्तराखंड में यात्रा का यह पहला पड़ाव होगा। पांच जुलाई को दल आगे की यात्रा पर रवाना होगा। पहले दल में कुल 45 यात्री शामिल हो रहे हैं, इनमें 32 पुरुष और 13 महिला यात्री शामिल हैं। 11 गुजरात, सात दिल्ली, दो जम्मू कश्मीर, एक छत्तीसगढ़, तीन मध्य प्रदेश, चार...