पिथौरागढ़, अगस्त 10 -- आम लोगों के साथ कैलास मानसरोवर यात्रियों को भी सड़क बंद होने पर मुसीबत झेलनी पड़ रही है। कैलास मानसरोवर यात्रा का पांचवा अंतिम दल रात 10.30 में जिला मुख्यालय पहुंचा। पिथौरागढ़ में रात्रि विश्राम कर रविवार सुबह धारचूला के लिए रवाना हुआ। बीते दिन स्वाला में सड़क बंद होने से कैलास मानसरोवर यात्रा का पांचवा दल देर रात को जिला मुख्यालय पहुंचा। पवित्र कैलास मानसरोवर यात्रा का पांचवा व अंतिम दल हर-हर महादेव के जयधोष के साथ पिथौरागढ़ से धारचूला के लिए रवाना हुआ। 50 यात्रियों वाले इस दल में 37 पुरुष व 13 महिलाएँ शामिल हैं। गुजरात से आठ,राजस्थान व उत्तर प्रदेश से 6-6,तमिलनाडु,कर्नाटक,दिल्ली से 4-4,हरियाणा से 3-3, बिहार, छत्तीसगढ़, मध्यप्रदेश, पश्चिम बंगाल से 2-2 व झारखंड,त्रिपुरा,महाराष्ट्र,हिमाचल से एक-एक यात्री शामिल है। एल...