नई दिल्ली, जनवरी 27 -- भारत और चीन के बीच सोमवार को कैलास मानसरोवर की यात्रा को फिर से शुरू करने को लेकर फैसला लिया गया। भारत के विदेश सचिव विक्रम मिस्त्री और चीनी मंत्री वांग यी के बीच में हुई मुलाकात में यह फैसला लिया गया। हिन्दु धार्मिक मान्यताओं के अनुसार कैलास को भगवान शिव का निवास स्थान माना जाता है। ऐसे में यह यात्रा अगर फिर से शुरू होती है तो यह शिव भक्तों के लिए एक बड़ी बात होगी। आपको बता दें कि भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव के बाद कैलास मानसरोवर यात्रा बंद कर दी गई थी। कैलास मानसरोवर की यात्रा के अलावा दोनों देशों ने सीधी उड़ानों को फिर से शुरू करने पर भी सैद्धांतिक रूप से मंजूरी दी, जो कि कोविड के समय से ही बंद हैं। ऐसे में यह फैसला भारत और चीन के बीच में आने-जाने वाले लोगों के लिए फायदेमंद होगा। अपडेट की जा रही है।

हिंदी हिन्...