दुमका, फरवरी 12 -- सरैयाहाट प्रतिनिधि। सरैयाहाट प्रखंड के नावाडीह पंचायत के कैलाश स्वयं सहायता समूह की ओर से नावाडीह लैम्पस का खाद्यान्न गबन करने का एक मामला प्रकाश में आया है। जिसमें करीब 30 क्विंटल चावल एवं दो क्विंटल से अधिक गेहूं शामिल है। इस मामले में नावाडीह लैम्पस के सहायक प्रबंधक रीता देवी ने बीडीओ को आवेदन देकर उक्त खाद्यान्न कैलाश स्वयं सहायता समूह से नावाडीह लैम्पस को दिलाने की मांग किया है। अगस्त, सितंबर एवं अक्टूबर का का अवशेष खाद्यान्न है। जो कैलाश स्वयं सहायता समूह द्वारा लाभुकों को वितरण नहीं किया गया है। जानकारी के अनुसार नावाडीह लैम्पस में जनवितरण प्रणाली की दुकान संचालित किया जाता था। जिसमें लाभुकों को खाद्यान्न वितरण होता था। बीते अगस्त 2023 को किसी कारण विभाग द्वारा नावाडीह लैम्पस को निलंबित कर दिया गया था। उसके बाद न...