कोडरमा, नवम्बर 11 -- गांधी स्कूल रोड स्थित कैलाश राय सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में एक बैठक सोमवार को नारायण सिंह की अध्यक्षता में हुई। संचालन सचिव अनुराग सिंह ने किया। बैठक में विद्यालय के प्राचार्य आनंद मोहन ने गत बैठक की जानकारी दी, जिसके उपरांत सर्वसम्मति से नई समिति के गठन की प्रक्रिया पूर्ण हुई। बैठक के दौरान अध्यक्ष नारायण सिंह ने पुरानी समिति को भंग करने की औपचारिक घोषणा की। इसके बाद विद्या भारती हजारीबाग संभाग के निरीक्षक ब्रजेश कुमार सिंह ने नई प्रबंधन समिति की घोषणा की। समिति में अध्यक्ष के रूप में नारायण सिंह, उपाध्यक्ष के रूप में अशोक राय व अरविंद चौधरी, सचिव अनुराग सिंह, सह सचिव के रूप में पूर्व छात्र डॉ. अभिषेक कुमार, कोषाध्यक्ष खुबीलाल राम, अभिभावक प्रतिनिधि के रूप में मिनी हिसारिया और अविनेश पहाड़ी को शामिल किया गया। इसके ...