कोडरमा, दिसम्बर 20 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। विद्या विकास समिति, झारखंड द्वारा आयोजित सप्तशक्ति संगम का आयोजन कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया द्वारा गुमो के पांडे मुहल्ला स्थित दुर्गा मंडप में किया गया। मौके पर भामाशाह सरस्वती विद्या मंदिर जूली कुमारी ने कुटुंब प्रबोधन में भारतीय दृष्टि पर प्रकाश डालते हुए कहा कि नारी अगर सप्त गुण को जागृत कर लें तो वो संसार में परिवर्तन ला सकती है। कहा कि नारी के लिए पंच परिवर्तन सामाजिक समरसता, कुटुंब प्रबोधन ,स्व का बोध, नागरिक कर्तव्य व पर्यावरण संरक्षण पालन कर देश को प्रगति के राह पर ले जा सकते हैं। साथ हीं शिव तारा सरस्वती विद्या मंदिर की श्वेता सिन्हा ने देश की वर्तमान स्थिति में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डालते हुए कहा कि मातृशक्ति से ही समाज का विकास व कल्याण संभव है। अतिथियों क...