कोडरमा, सितम्बर 25 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। झुमरी तिलैया स्थित कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर में बुधवार को स्वच्छता पखवाड़ा के तहत कई प्रकार के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड नई दिल्ली ने अपने अधीन चलने वाले विद्यालयों के लिए 17 सितंबर से 30 सितंबर तक स्वच्छता पखवाड़ा मनाने का निर्देश दिया है। इस कड़ी में सर्वप्रथम भैया- बहनों व आचार्यों को स्वच्छता की शपथ वंदना सभा में दिलायी गयी। परिसर को साफ सुथरा रखने साथ ही अपने दैनिक जीवन में भी गंदगी न फैलाने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर उपस्थित विद्यालय के प्राचार्य आनंद मोहन ने कहा कि बचपन की आदतें बुढ़ापे तक बनी रहती है। इसलिए यदि अच्छी आदतें हम अपने भैया बहनों में डाल दें तो निश्चित रूप से यह उनके लिए और राष्ट्र के लिए लाभकारी सिद्ध होगा। उन्होंने बताय...