कोडरमा, जुलाई 17 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया में संस्कृति ज्ञान महा अभियान का उद्घाटन बुधवार को किया गया। कार्यक्रम में प्रबंधकारिणी समिति के उपाध्यक्ष अरविंद कुमार,कोषाध्यक्ष नवल कुमार व शिक्षाविद् सेठ साहू, पूर्व आचार्य जितेंद्र कुमार आदि मुख्य रूप से शामिल हुए। प्राचार्य आनंद मोहन ने अपने संबोधन में कहा कि संस्कृति का ज्ञान हम सभी को जरूर है, लेकिन पाश्चात्य संस्कृति ने हमें कुछ देर के लिए ही सही, हमें दिग्भ्रूमित कर दिया है। हमें अपनी भावी पीढ़ी को अपनी संस्कृति सुरक्षित रूप से हस्तांतरित करनी है। इसके लिए विद्या भारती के विद्यालयों ने अभियान के रूप में लिया है। कार्यक्रम का संचालन प्रदीप कुमार ने किया, जबकि धन्यवाद ज्ञापन नीरज कुमार के द्वारा किया गया। मौके पर अभिभावक प्रेम कुमार द्विवेद...