कोडरमा, जुलाई 16 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया में तीरंदाजी प्रतियोगिता का शुभारंभ किया गया। विद्यालय के खेल शिक्षक धीरज कुमार पांडे ने बताया कि विद्यालय के सभी भैया बहनों को इसमें भाग लेने का अवसर प्राप्त होगा। तीरंदाजी प्रतियोगिता का उद्घाटन हजारीबाग विभाग के विभाग निरीक्षक ओमप्रकाश सिन्हा ने किया। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम पर प्राचार्य आनंद मोहन ने कहा कि हमें तीरंदाजी के क्षेत्र में अपने भैया बहनों को राष्ट्रीय स्तर तक ले जाना है। प्रशिक्षण लेने वाले भैया बहनों को उन्होंने बधाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर विद्यालय के सभी आचार्य जी और दीदी जी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...