कोडरमा, मई 26 -- झुमरीतिलैया, निज प्रतिनिधि। कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर, झुमरी तिलैया में मेधावी छात्रों के सम्मान में अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का प्रारंभ विद्यालय के अध्यक्ष नारायण सिंह, सचिव अनुराग सिंह, उपाध्यक्ष अरविंद चौधरी, प्राचार्य आनंद मोहन ने किया। इस कार्यक्रम में 10वीं और 12वीं में बेहतर करनेवाले छात्रों और अभिभावकों को सम्मानित किया गया। कक्षा 12 में सौम्या सागर का प्रदर्शन सर्वश्रेष्ठ रहा। उन्होंने 90.4% अंक लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया था। वहीं 10वीं की परीक्षा में जीत रंजन ने 94.4% लाकर विद्यालय में पहला स्थान प्राप्त किया था। कार्यक्रम में उपस्थित विद्यालय के सचिव अनुराग सिंह ने भैया बहनों को आशीर्वचन दिया। इस मौके पर विद्यालय के आचार्य रामानुज पांडे, उमाशंकर कुमार, विजय कुमार मिश्रा, वीरेंद्र मिश्...