कोडरमा, जुलाई 6 -- झुमरी तिलैया निज प्रतिनिधि। कैलाश राय सरस्वती विद्या मंदिर झुमरी तिलैया की कबड्डी टीम विद्या भारती द्वारा आयोजित कबड्डी प्रतियोगिता में उत्तर पूर्व क्षेत्र अर्थात बिहार और झारखंड में चैंपियन बनी। बता दें कि यह टीम सर्वप्रथम प्रांत स्तर पर अर्थात पूरे झारखंड में चैंपियन बनने का गौरव प्राप्त की थी। कबड्डी की यह प्रतियोगिता हजारीबाग में आयोजित की गई थी। हजारीबाग में विजयी होने के बाद टीम को भागलपुर जाने का अवसर प्राप्त हुआ। भागलपुर में भी उक्त टीम ने सभी प्रतियोगिताओं को जीतकर प्रथम स्थान पर रही। इस अवसर पर विद्यालय के आचार्य रामानुज पांडेय, विजय मिश्रा, वीरेंद्र प्रसाद, वीरेंद्र मिश्रा, विजय तिवारी, उमाशंकर कुमार, दीपक विश्वकर्मा, पवन शर्मा, कुमार मुरलीधर, चंद्रशेखर कुमार, मुन्ना सिंह, जितेश महतो, किशोर प्रसाद, रंजीत कुमा...