पीलीभीत, अक्टूबर 27 -- भाकियू भानु गुट की तहसीलस्तरीय मासिक पंचायत ब्लाक प्रांगण में तहसील अध्यक्ष राम गोपाल प्रजापति की अध्यक्षता में संपन्न हुई। 11 सूत्रीय मांगपत्र एसडीएम को सौंपा गया। पंचायत में प्रदेश संगठन मंत्री शिव शरण लाल वर्मा ने कहा कि जनपद में एनपीके, डीएपी खाद की बड़ी किल्लत है। इसे तत्काल प्रभाव से सहकारी समितियों के गोदाम में उपलब्ध कराई जाए। किसानों को गेहूं बोआई के समय भरपूर मात्रा में उवर्रक मिल सके। तहसील अध्यक्ष राम गोपाल प्रजापति ने कहा कि तहसील में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है। ब्लाक उपाध्यक्ष बाबूराम वर्मा ने कहा कि कैलाश रजबहा की सफाई ठीक ढंग से कराई जाए। पानी को टेल तक पहुंचाया जाए। किसानों को भरपूर मात्रा में पानी मिल सके। तहसील अध्यक्ष पीलीभीत नंद किशोर राठौर ने कहा कि जिले की सभी तहसीलों में किसानों के साथ अनदेखा ...