बरेली, सितम्बर 22 -- नगर के सराफा व्यापारी अरुण खंडेलवाल के बेटे रचित खंडेलवाल के कैलाश मानसरोवर यात्रा से वापसी करने पर हिन्दू वाहिनी के पदाधिकारियों ने उनका फूल मालाओं से स्वागत किया। चीन में स्थित कैलाश मानसरोवर, बाबा अमरनाथ, कैलाश पर्वत तलहटी सहित कई धार्मिक स्थलों की यात्रा करके रचित खंडेलवाल का शनिवार को वापस लौटे, तो बरेली में बीसलपुर चौराहे पर हिन्दू युवा वाहिनी प्रदेश अध्यक्ष कुंवर सिद्ध राज सिंह ने अन्य पदाधिकारियों के साथ उनका फूल वर्षा एवं माला पहनकर स्वागत किया। चौकी चौराहा, कालीबाड़ी में व्यापार मंडल के लोगों ने ढोल नगाड़ों के साथ तथा आंवला पहुंचने पर परिवारजनों ने भव्य स्वागत किया। कैलाश मानसरोवर की यात्रा कठिन और दुर्गम मानी जाती है। स्वागत करने वालों में हिन्दू युवा वाहिनी के जिला अध्यक्ष शिवेक खंडेलवाल, विक्की सोलंकी, विजय...