नई दिल्ली, मई 20 -- कैलाश मानसरोवर की यात्रा के लिए निकले सैकड़ों यात्री उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में फंस गए हैं। जानकारी के मुताबिक अचानक भूस्खलन की वजह से रास्ता अवरुद्ध हो गया है। पांच साल बाद इस बार 30 जून से कैलाश मानसरोवर की यात्रा शुरू हो रही है। यह यात्रा पिथौरागढ़ से ही शुरू होने वाली है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कैलाश मानसरोवर यात्रा मार्ग में पहाड़ी दरकने की वजह से रास्ता ठप हो गया है। ऐलगाड़ और कुलगाड़ के बीच सोमवार देर रात बड़ी चट्टान टूटकर गिर गई थी। बीआरओ ने तत्काल प्रभाव से रास्ता ठीक करने का काम शुरू किया है। मंगलवार शाम तक आवाजाही फिर से शुरू हो सकती है। बता दें कि इस बार कैलाश मानसरोवर की यात्रा 30 जून से 25 अगस्त तक चलेगी। इस बार उत्तराखंड और सिक्किम के रास्ते कम से कम 15 जत्थे यात्रा पर जाने वाले हैं। साल 2020 में कोविड और ...