शामली, जून 18 -- श्री कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा पर जाने वाले उत्तर प्रदेश के श्रद्धालुओं को उत्तर प्रदेश सरकार एक लाख रुपये का अनुदान देगी। सीडीओ ने श्रद्धालुओं को यात्रा में दिए जाने वाले अनुदान के बारे में जानकारी दी है। सीडीओ विनय कुमार तिवारी ने बताया कि उत्तर प्रदेश के मूल निवासियों को श्रीशर्त यह है कि कैलाश मानसरोवर यात्रा में सम्मिलित होने वाले उत्तर प्रदेश के मूल निवासी हो और वर्तमान में भी प्रदेश में रह रहा हो। वहीं, कैलाश मानसरोवर यात्रा में सम्मिलित होने वाले यात्रियों के अतिरिक्त अपने व्यक्तिगत स्रोतों से तथा प्राइवेट ट्रेवल एजेन्सी के कैलाश मानसरोवर तीर्थ यात्रा के लिए एक लाख रुपये का अनुदान दिया जायेगा। राज्यपाल ने इसकी स्वीकृति प्रदान कर दी है। इसके माध्यम से यात्रा पूर्ण करने वाले यात्रियों को भी अनुदान प्रदान किया जाये...