शामली, जुलाई 14 -- भारत तिब्बत सहयोग मंच के पदाधिकारियों की एक बैठक ग्लोबल शांति केयर हॉस्पिटल में आयोजित की गई, जिसमें भारत तिब्बत सहयोग मंच के 25 वर्ष पूर्ण होने और 26वें वर्ष में चलने पर मंच के कार्यो को गिनाया गया। रविवार को शहर के कैराना रोड स्थित ग्लोबल शांतिकेयर हॉस्पिटल में भारत तिब्बत सहयोग मंच की एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें पहुंचे प्रांत अध्यक्ष डा. संदीप चौधरी, राष्ट्रीय महामंत्री कपिल त्यागी, व जिलाध्यक्ष कुशांक चौहान ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। बैठक को संबोधित करते हुए प्रांत अध्यक्ष डा. संदीप चौधरी ने कहा कि संगठन का मैन उददेश्य अंतर्राष्ट्रीय मंच पर भारत की सुरक्षा की बात करना है। भारत तिब्बत सहयोग मंच एकमात्र ऐसा संगठन है जो पूरी दुनिया में नेशनल स्तर पर भारत की सीमाओं की सुरक्षा का मुददा उठाता है। कहा कि हमारा संग...