बस्ती, सितम्बर 12 -- बस्ती, हिन्दुस्तान टीम। कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए बस्ती जिले के तीन श्रद्धालु अपने जत्थे के साथ चीन में फंसे हुए हैं। उन्हें गुरुवार को ही वापस होना था लेकिन नेपाल के हालात को देखते हुए सरकार ने यात्रा को स्थगित किया है। इन श्रद्धालुओं को चीन से नेपाल होते गोरखपुर आना था। अब यात्रा मार्ग में बदलाव होने की संभावना है। नेपाल में हो रहे आंदोलन के चलते कैलाश मानसरोवर की यात्रा प्रभावित हो रही है। इस यात्रा में बस्ती के भी तीन यात्री फंसें हैं। इनमें ब्लॉक रोड आवास विकास निवासी अजय कुमार श्रीवास्तव, गांधीनगर निवासी दंपति अवधेश गुप्ता और गीता गुप्ता अपने 22 सदस्यीय भारतीय दल के साथ कैलाश मानसरोवर की यात्रा पर गए थे। यात्रा के पूरा होने पर इस दल की वापसी हो रही थी। यह दल 10 सितम्बर को नेपाल बॉर्डर स्थित चीन के टकलापुर न...