एटा, सितम्बर 24 -- मंगलवार को बृजक्षेत्र के विद्यालयों से आये खिलाड़ियों ने शहर के कैलाश मंदिर से ज्योति यात्रा निकाली। ज्योति यात्रा निकालने के साथ ही 37वां क्षेत्रीय खेल कूद समारोह का आगाज हो गया है। ज्योति यात्रा का नगर क्षेत्राधिकारी एटा संजय कुमार सिंह, नगर कोतवाल शंभू नाथ सिंह ने पूर्व छात्रों के साथ ज्योति मशाल प्रज्ज्वलित करके किया गया। ज्योति मशाल यात्रा में बालिकाओं-बालकों की घोष ध्वनि से शहर का वातावरण गूंज उठा। कैलाश मंदिर से पूर्व छात्र परिषद एटा की ज्योति यात्रा का शुभारंभ नगर पालिका परिषद एटा अध्यक्ष सुधा गुप्ता ने किया। शुभारंभ होने के बाद ज्योति यात्रा कैलाश मंदिर से घोष और ढोल के साथ खेल मशाल लेकर रवाना हुई। बृजप्रांत के विद्यालयों से आने वाले छात्र-छात्राएं, खिलाड़ी एवं शिक्षकगण खेल मशाल लेकर जीटी रोड होते हुए सरस्वती व...