एटा, नवम्बर 29 -- शहर के प्राचीन कैलाश मंदिर में लिफ्ट के लिए नींव (फाउंडेशन) बनाने का काम शुरू हो गया है। इसे देख विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों और शारीरिक रूप से अक्षम शिव भक्तों में खुशी का माहौल बना हुआ है। कैलाश मंदिर में लिफ्ट लगाए जाने का शिलान्यास होने के लगभग एक महीने बाद शनिवार को संबंधित कार्यदायी संस्था ने लिफ्ट के लिए नींव बनाने का कार्य शुरू कर दिया। इस लिफ्ट का निर्माण मुख्य रूप से उन भक्तों को सुविधा देने के लिए किया जा रहा है, जिन्हें मंदिर के ऊपरी तल और मुख्य गर्भगृह तक पहुंचने के लिए सीढ़ियां चढ़ने में कठिनाई होती है। बता दे कि प्राचीन कैलाश मंदिर शहर में आस्था का प्रमुख केंद्र है। यह मंदिर न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि इसे शहर की सांस्कृतिक विरासत का भी प्रतीक माना जाता है। शिवभक्तों में उत्साह कैलाश मंदिर में लिफ्...