एटा, जुलाई 3 -- आपके लोकप्रिय समाचार पत्र की ओर से चलाए गए अभियान के बाद लिफ्ट लगाए जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई। कैलाश मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं, विशेषकर बुजुर्गों एवं दिव्यांगों की सुविधा के दृष्टिगत मंदिर प्रांगण में लिफ्ट की व्यवस्था की जाएगी। सीढ़ियों की संख्या अधिक होने के कारण भगवान शिव के दर्शनों से वंचित रह रहे थे। डीएम प्रेम रंजन सिंह के प्रयासों के बाद यह काम हो पा रहा है। इसके लिए विनियमित क्षेत्र से 45 लाख रुपया स्वीकृति किया गया है। गुरूवार को तकनीकी टीम ने कैलाश मंदिर परिसर का स्थलीय निरीक्षण किया और लिफ्ट लगाने के लिए उपयुक्त स्थान चिन्हित किया। सॉइल टेस्टिंग कार्य प्रारंभ कराया। सॉइल टेस्टिंग की प्रक्रिया में विशेषज्ञ इंजीनियर की टीम ने मौके पर पहुंचकर मिट्टी की गहराई, मजबूती एवं संरचनात्मक उपयुक्तता का परीक्षण कि...