एटा, फरवरी 26 -- देवाधिदेव और माता पार्वती को समर्पित महाशिवरात्रि का त्योहार बुधवार को जिलेभर में बड़े ही हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ मनाया गया। भोर की पहली किरण से लेकर देररात तक प्रमुख शिवालयों और मंदिरों में भक्त महादेव की पूजा, स्तुति और अभिषेक में जुटे रहे। सड़कों पर जगह-जगह लगे डीजे पर बजते भजन भक्तों को दिव्य ऊर्जा से भरते रहे। महाशिवरात्रि पर शहर के प्रसिद्ध प्राचीन शिवालय कैलाश मंदिर के कपाट सुबह साढ़े तीन बजे ही खोल दिए गए। शिव भक्तों ने मंत्रोच्चार व बम-बम भोले हर-हर महादेव का जयकारे लगाते हुए शिवालय में स्थित दिव्य चतुर्मुखी शिवलिंग का गंगाजल, दूध, दही, शहद, इत्र, पंचामृत आदि से अभिषेक किया। भगवान को बेल, पत्र, बेर, भांग, धतूरा विभिन्न प्रकार के फल, पुष्प आदि पूजन सामग्री अर्पित कर सभी प्रकार के कष्टों से मुक्ति दिलाने तथा स...