एटा, अप्रैल 24 -- प्राचीन कैलाश मंदिर पर अब असहाय लोग भी भोले बाबा के गर्भगृह में पहुंचकर दर्शन लाभ ले सकेंगे। ऊपर तक जाने के लिए लिफ्ट लगाई जाएगी। इसके लिए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी। लिफ्ट में होने वाले खर्चे का स्टीमेट बनाया जा रहा है। शासन से स्वीकृति मिलते ही यह कार्य शुरू करा दिया जाएगा। शहर के प्रमुख मंदिर के नाम से प्रसिद्ध कैलाश मंदिर तक जाने के लिए 108 सीढ़ियां चढ़कर भोलेनाथ के दर्शन कर पाते हैं। इसकी ऊंचाई 100 फीट है। आम तौर पर बुजुर्ग और बीमार लोग गर्भगृह नहीं पहुंच पा रहे हैं। यह लोग नीचे से ही माथा टेककर भगवान के मानसिक दर्शन कर लते हैं। आपके लोकप्रिय समाचार हिन्दुस्तान समाचार पत्र में लिफ्ट लगाए जाने की बात को प्रमुखता से प्रकाशित होने के बाद जिला प्रशासन ने संज्ञान लिया है। इस मंदिर तक पहुंचने के लिए लिफ्ट लगाए ज...