मेरठ, नवम्बर 11 -- कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में सोमवार को राज्य स्तरीय प्रतियोगिताओं के लिए जूडो और कबड्डी की मंडल टीम के लिए ट्रायल आयोजित किये गये। निर्णायकों और चयनकर्ताओं ने प्रदर्शन के आधार पर विभिन्न जिलों से आए खिलाड़ियों का टीम में चयन किया। क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी ने चयनित खिलाड़ियों का उत्सावर्धन किया। लखनऊ के केडी सिंह बाबू स्टेडियम में पंडित दीन दयाल उपाध्याय जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में होने वाली सीनियर राज्य महिला और पुरुष जूडो प्रतियोगिता की मंडल टीम के लिए स्टेडियम के कुश्ती हॉल में बालक और बालिकाओं के 7-7 भार वर्ग में ट्रायल हुआ। इस दौरान 44,-48,-52,-57,-63,-70 और -78 किलोग्राम भार वर्ग में महिला टीम के लिए खुशी, सृष्टी, मुस्कान, आरोही शर्मा, अंशिका मावी, शिवानी शर्मा और नित्या सिरोही का चयन हुआ। पुरूष टीम के ...