मेरठ, अप्रैल 29 -- मेरठ। कैलाश प्रकाश स्पोर्ट्स स्टेडियम में प्रस्तावित आर्चरी रेंज का निर्माण कार्य सोमवार को शुरू हो गया। 70 मीटर की यह आर्चरी रेंज उन खिलाड़ियों के लिये खास है, जो स्टेडियम के मुख्य द्वार के पास बनी वैकल्पिक रेंज में अपने खेल को तराशने के लिए प्रयासरत हैं। स्टेडियम में करीब 6 महीने पहले शुरू हुए 8 लेन के 400 मीटर सिंथेटिक रनिंग ट्रैक और फील्ड इवेंट के लिये ग्रांउड आदि तैयार करने का कार्य शुरू होने के बाद, अब सोमवार से तीरंदाजी के खिलाड़ियों के लिये आर्चरी रेंज का कार्य भी शुरू हो गया। 70 मीटर लंबी इस रेंज पर 50 मीटर से निशाना लगाने का अभ्यास करने वाले खिलाड़ी भी अभ्यास कर सकेंगे। इन्होंने कहा आर्चरी रेंज का कार्य जल्द से जल्द पूरा करने की ओर विभाग का फोकस है। इससे भविष्य के बेहतर खिलाड़ी तैयार किये जा सकेंगे। -डॉ. अतुल सिन्...