लखनऊ, जनवरी 14 -- लखनऊ, संवाददाता। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व सांसद स्वर्गीय कैलाश नारायण सारंग की प्रतिमा के साथ भोपाल में बीते दिनों असामाजिक तत्वों द्वारा की गयी छेड़छाड़ की कायस्थ समाज ने निंदा की है। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ अनूप श्रीवास्तव ने कहा कि ऐसी घटनायें समाज व देश को तोड़ने का कार्य करती है। कायस्थ समाज इसे बर्दाश्त नहीं करेगा। डॉ श्रीवास्तव ने कहा कि कैलाश नारायण सारंग जी की समाज व देश में स्वच्छ छवि है। इनको एक बड़े समाजसेवी के रूप में पहचाना जाता है। उन्होंने प्रतिमा के साथ छोड़छाड़ करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कायस्थ समाज से इस घटना के संबंध में शांतिपूर्ण ढंग से ही अपनी बात रखने की अपील की है।

हिंदी ...