बांका, जुलाई 15 -- बेलहर(बांका), निज प्रतिनिधि प्रखंड क्षेत्र में सावन की पहली सोमवारी पर कैलाशनाथ धाम सहित विभिन्न शिवालयों में पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं की भिड़ उमड़ पड़ी। सोमवार को चार बजे सुबह से ही कैलाश नाथ धाम, देव धाम, चिरैया मठ, शिवलोक, चरैया पहाड़ आदि शिवालयों में पूजा अर्चना और जलाभिषेक करने वाले श्रद्धालुओं का तांता लग गया। पहली सोमवारी पर खासकर सुल्तानगंज से डाक कांवर लेकर सैंकड़ों श्रद्धालु कैलाशनाथ धाम पहुंचे और फूल बेलपत्र, गंगा जल चढ़ाकर पूजा अर्चना किया। पहली सोमवारी पर खासकर महिला श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी गई। कैलाशनाथ धाम में होने वाले संध्या आरती का विशेष महत्त्व है। इस आरती में भी सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल होते हैं। जय शिव ओंकारा प्रभु जय शिव ओंकारा, ब्रह्मा विष्णु सदाशिव अर्धंगी ...